Read Time5
Minute, 17 Second
तेल अवीव: लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र टायर में इजरायल का बड़ा हमला हुआ है। एयर स्ट्राइक में 11 लोग मारे गए और 48 घायल हुए हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी को लेबनान के मंत्रालय ने जानकारी दी है। यह क्षेत्र ईरान के समर्थन वाले हिजबुल्लाह का गढ़ है। इसके अलावा रविवार को लेबनान की राजधानी बेरूत पर भी हमला किया गया। इजरायली सेना राजधानी के बाहरी इलाकों को निशाना बना रही है, जिससे बेरूत पर बमबारी की घटना को बेहद असामान्य माना जा रहा है।एक्सपर्ट्स का कहना है कि इजरायल की ओर से लगातार भीषण हमलों का उद्देश्य लेबनानी सरकार और हिजबुल्लाह पर दबाव डालना है, ताकि वह इजरायली और अमेरिका की ओर से प्रस्तावित संघर्ष विराम की शर्तों को मानें। बेरूत में पिछले कुछ सप्ताह में हुआ यह पहला हमला था। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राजधानी पर हुए इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। रविवार को हुए हमले में हिजबुल्लाह के मीडिया कार्यालय के प्रमुख मोहम्मद अफीक की मौत हो गई।
खबर अपडेट की जा रही है।
खबर अपडेट की जा रही है।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.